गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा बिहार प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जिसमें आज दिनांक 05.10.2025 को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी द्वारा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी की चुनावी रणनीतियों, संगठन सशक्तिकरण तथा कार्यकर्ता संवाद पर विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। सांसद डा0 महेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार होते है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है।
इस क्रम में कुटुम्बा, रफीगंज, औरंगाबाद, एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठक में गौतमबुद्ध नगर संासद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा0 महेश शर्मा ने बैठक की। जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री बृजेंद्र चंद्रवंशी जी, जिला प्रभारी श्री मनोज कुशवाहा जी, गया जिले के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू जी, एवं जिला प्रभारी सिद्धनाथ मिश्रा जी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
बैठकों में आगामी चुनाव को लेकर बूथ सशक्तिकरण, संगठन विस्तार, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने, तथा समाज के सभी वर्गों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इन बैठकों के अतिरिक्त सांसद डा0 महेश शर्मा ने देव (औरंगाबाद) स्थित पावन देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर के दर्शन कर प्रदेश एवं देश की उन्नति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सुशील कुमार सिंह, देव के पूर्व उपप्रमुख श्री मनीष पाठक जी तथा अन्य समर्पित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
वहीं, गया जिले के भाजपा पूर्वी मंडल डुमरिया में आयोजित महिला सदस्यता कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं ने भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री सुशील कुमार सिंह जी ने उपस्थित होकर सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष श्री राहुल कुमार सोनी जी एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रिंकी सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इन बैठकों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक पूरी तरह से सक्रिय है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

