ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट सोसायटी के 500 से अधिक फ्लैट खरीदारों का पांच साल का इंतजार अब गुस्से और व्यंग्य में बदल गया है। रजिस्ट्री न होने और बिल्डर के गायब होने से तंग आकर खरीदारों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने रविवार को बिल्डर को ‘खोजकर’ लाने वाले को 11,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए पोस्टर पूरे इलाके में चस्पा कर दिए।
‘गधे के सिर से सींग’ की तरह गायब हुआ बिल्डर
आवासीय परियोजना में रह रहे खरीदारों को फ्लैट का कब्जा तो मिल गया, लेकिन पांच साल बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। प्रदर्शन कर रहे खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर लगातार उनसे कतरा रहा है। उनका फोन नहीं उठता, ऑफिस खाली पड़ा है और वह हर तरह की बातचीत से दूर भाग रहा है। इसी नाउम्मीदी और गुस्से ने उन्हें इनाम की घोषणा तक पहुंचाया। खरीदारों ने तंज कसते हुए कहा, “बिल्डर फ्लैट बेचकर ऐसे गायब हुआ है जैसे गधे के सिर से सींग।” दिलचस्प बात यह रही कि इनाम की शुरुआती रकम महज 51 रुपये थी, जो अब बढ़कर 11,000 रुपये हो गई है।
बुद्धि-शुद्धि के लिए किया था हवन, अब कानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी
इस मुद्दे को लेकर खरीदारों का संघर्ष काफी लंबा चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कई हफ्तों से बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। एक खरीदार ने बताया, “नवरात्रि के दौरान हमने बिल्डर की ‘बुद्धि-शुद्धि’ के लिए सामूहिक हवन भी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”
अब खरीदारों की एकमात्र मांग है कि बिल्डर सामने आए और सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री तुरंत पूरी करे। लगातार अनसुनी की जा रही उनकी मांगों के बाद अब वे कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाने पर भी विचार कर रहे हैं। फिलहाल, पूरा समूह बिल्डर की तलाश में जुटा हुआ है, इस उम्मीद में कि शायद 11,000 रुपये के इनाम का लालच कोई उनके ‘गुमशुदा’ बिल्डर को ढूंढ लाएगा।
