नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के पुराने हैबतपुर निवासी एक महिला से तीन युवकों ने पूजा-पाठ और झगड़ा खत्म करने का झांसा देकर उसके गहने लूट लिए। ठगों ने महिला को उसके गहने स्वयं पर्स में रखवाए और फिर उसी पर्स को लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई घटना?
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अक्टूबर को पीड़िता उषा देवी सेक्टर-12/22 चौराहे पर अपने घर मयूर विहार फेस-3 जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थीं। तभी वहां तीन युवक आए और उन्होंने उनसे बातचीत शुरू कर दी। युवकों ने दावा किया कि उषा देवी के घर में भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा है और वे मंदिर में पूजा करवाकर इसे शांत करा सकते हैं।
मंदिर पहुंचकर रची साजिश
उनकी बातों में आकर उषा देवी उनके साथ सेक्टर-22 स्थित ए ब्लॉक के एक मंदिर के पास चली गईं। वहाँ युवकों ने कुछ मंत्र पढ़ने का नाटक किया और फिर महिला से कहा कि पूजा के दौरान सभी आभूषण उतारकर पर्स में रख लेने चाहिए। महिला ने विश्वास में आकर अपने कानों के टॉप्स और गले का लॉकेट उतारकर अपने ही पर्स में रख लिए।
बातों में उलझाकर मारी गई चोरी
इसके बाद, तीनों युवकों ने उषा देवी को बातचीत में उलझाए रखा और एक मौका पाकर वह पर्स लेकर भाग गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान तीनों में से दो युवक एक-दूसरे को दिलशेर और कमल हसन नाम से पुकार रहे थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज जांची जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका हो सकता है।
सतर्कता जरूरी
यह घटना एक बार फिर लोगों के लिए चेतावनी है कि अजनबियों पर विश्वास करने से पहले सतर्क रहें। घर-परिवार की समस्याओं के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
