नोएडा। सेक्टर-45 स्थित सदरपुर इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व मकान मालिक पर छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस थाने ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण देते हुए पीड़िता निम्मी (नाम बदला हुआ) ने पुलिस में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह पहले आरोपी अनिल के यहां किराए पर रहती थीं। कुछ समय पहले उन्होंने मकान बदल लिया था। 27 सितंबर को एक सड़क दुर्घटना में निम्मी को चोटें आईं। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरोपी अनिल उन्हें देखने के बहाने उनके नए कमरे पर पहुंच गया।
पीड़िता के अनुसार, अनिल ने उन्हें कमरे में अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी और उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जब निम्मी ने विरोध किया तो वह वहां से चला गया।
इसके बाद, 10 अक्टूबर को अनिल ने फिर से निम्मी को फोन कर दिवाली की शॉपिंग पर चलने का आग्रह किया। आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने यह सारी बातें अपने भाई को बताईं। जब भाई ने आरोपी से इस संबंध में बात की तो उसने निम्मी के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।
