नोएडा। शहर के सेक्टर 12, वी ब्लॉक स्थित प्रसिद्ध शिव दुर्गा मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने देर रात लाखों रुपये की चोरी कर दी। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान शंकर की शिवलिंग पर लगी चांदी की लाइनिंग और मां दुर्गा व साईं बाबा के चांदी के छत्र चुरा लिए। इस घटना ने पूरे इलाके में रोष फैला दिया है।
मंदिर में सेंधमारी, पुजारी ने दर्ज कराई शिकायत
मामला गत रात का है, जब चोरों ने मंदिर की तालाबंदी तोड़कर सेंध लगाई। सुबह जब मंदिर पहुंचे पुजारी पंडित भगनानंद ने यह नज़ारा देखा तो सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मंदिर के पुजारी और सेक्टर के एवरग्रीन आरडब्ल्यूए के महामंत्री कपिल उप्पल ने मिलकर थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

5-6 किलो चांदी की चोरी, लाखों का नुकसान
पुजारी भगनानंद के मुताबिक, चोरी हुई चांदी की कुल मात्रा लगभग साढ़े पांच से छह किलो है। इस हिसाब से चोरों ने कई लाख रुपये की संपत्ति लूट ली है। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि चोरों ने सोच-समझकर और सलीके से यह चोरी अंजाम दी है।
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान और उनके ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सेक्टर वासियों में गुस्सा, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने सेक्टर के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इस मंदिर से लोगों की गहरी भावनात्मक जुड़ाव है और यहां हमेशा धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। लोगों का आरोप है कि हरि दर्शन चौकी प्रभारी की लापरवाही और रात में पुलिस गश्त न होने के कारण सेक्टर 11 और 12 में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के दावे कर रही है।
