नोएडा। सैक्टर-45 में रहने वाली एक युवती (नाम परिवर्तित) के खिलाफ एक युवक द्वारा साइबर स्टॉकिंग, ऑनलाइन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक पर अपनी शादी तुड़वाने और उसे तेजाब के हमले तक की धमकियां देने के serious आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला आरोपी क्षितिज शर्मा (नाम काल्पनिक) पीड़िता को लगातार व्हाट्सएप, एसएमएस और फोन कॉल्स के जरिए परेशान कर रहा है। उसने पीड़िता की पुरानी निजी तस्वीरों और चैट्स को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।
पहले भी दिया था आश्वासन, फिर तोड़ा वादा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी निजी सामग्री को उसके मंगेतर और परिवारजनों को भेजकर उसे बदनाम करने और उसकी सगाई तुड़वाने की कोशिश की है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने तथा तेजाब फेंकने की धमकी दी।
दिलचस्प बात यह है कि पीड़िता ने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय आरोपी ने पुलिस के सामने यह आश्वासन दिया था कि वह भविष्य में किसी भी तरह का संपर्क नहीं करेगा और सभी फोटो व मैसेज हटा देगा। इस आश्वासन के बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। लेकिन, कुछ समय बाद ही आरोपी ने फिर से अपनी हरकतें शुरू कर दीं।
धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
पीड़िता की ताज़ा शिकायत पर, थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा के खिलाफ साइबर उत्पीड़न, धमकी और ब्लैकमेलिंग से जुड़ी relevant धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
