ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर: दादरी के गोपाल नर्सिंग होम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, नवजात की हालत नाजुक — परिवार ने थाने में दी शिकायत, पुलिस ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजी
ग्रेटर नोएडा (दादरी)।
दादरी के गोपाल नर्सिंग होम पर एक बार फिर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती एक नवजात बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। बच्ची को नोएडा के PGI हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के कारण बच्ची का हाथ काटने की नौबत आ गई है।
जानकारी के अनुसार, नवजात को गोपाल नर्सिंग होम के एनआईसीयू (NICU) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की हालत अचानक बिगड़ने के बाद उसे बिना सही जानकारी दिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने की बात सामने आई।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अब इस पूरे प्रकरण पर थाना दादरी प्रभारी निरीक्षक ने एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर को भेजी है।
पुलिस की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में साफ लिखा है कि —
> “थाना दादरी पर आवेदक शिवम भाटी पुत्र बालेश्वर भाटी निवासी ग्राम बिचौला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा गोपाल नर्सिंग होम दादरी के चिकित्सकों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उपचार के दौरान लापरवाही बरतने से नवजात बेटी की हालत बिगड़ी और उसके हाथ काटने की नौबत आ गई।”
रिपोर्ट में सीएमओ से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से समिति गठित कर जांच करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
रिपोर्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार के हस्ताक्षर हैं और इसे 21 अक्टूबर 2025 को जिला अस्पताल को भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपाल नर्सिंग होम पहले भी कई बार इसी तरह की लापरवाही के मामलों में चर्चा में रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
लोगों ने मांग की है कि ऐसे अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जो बिना मानकों के संचालन कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
