नोएडा के निवासियों को राहत भरी खबर! दशहरे के बाद बंद हुई गंगाजल की आपूर्ति अब शनिवार से फिर से शुरू हो जाएगी। प्रताप विहार गंगाजल शोधन संयंत्र तक पानी पहुँच चुका है और जल्द ही हर घर तक पहुंचेगा।
अहम जानकारी:
1 अक्टूबर से बंद थी गंगाजल सप्लाई
शनिवार से शुरू होगी नियमित आपूर्ति
प्रतिदिन 240 मिलियन लीटर गंगाजल की सप्लाई
शेष जरूरत नलकूप और रैनीवेल से पूरी
नोएडा को रोजाना 450+ एमएलडी पानी की जरूरत होती है, जिसमें गंगाजल की अहम भूमिका है।
