अमेरिका से एक बार फिर हरियाणा के युवाओं का एक बड़ा समूह डिपोर्ट होकर भारत लौटा है। ताजा मामले में करनाल जिले के 16 सहित हरियाणा के कुल 50 युवकों को अमेरिकी प्रशासन ने निर्वासित कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी युवकों पर गैरकानूनी तरीके से ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका में घुसने का आरोप है। अमेरिकी अधिकारियों ने इन्हें गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और बेड़ियां पहनाकर भारत भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक, इन युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां इमिग्रेशन विभाग और पुलिस ने इनसे पूछताछ की। फिलहाल सभी को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया है।
