भारतीय जनता पार्टी शाहदरा ज़िला अंतर्गत गांधीनगर विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प की एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रारंभ किए गए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत आज गांधी नगर विधानसभा द्वारा “स्वदेशी अपनाओ – आत्मनिर्भर बनाओ” विषय पर गंभीरतापूर्वक चिंतन किया गया। इस अवसर पर एशिया की सबसे बड़ी मार्केट एसोसिएशन के प्रबुद्धजन, व्यापारी वर्ग, उद्योगपति, उद्यमी तथा उपभोक्ताओं ने एकस्वर में संकल्प लिया कि वे देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देंगे।श्री अरुण सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वावलंबन नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मगौरव भावना को सशक्त करना है। जब देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेगा, तब हमारे लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, MSME इकाइयाँ और स्थानीय शिल्पकार सशक्त होंगे। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि भारत वैश्विक बाजार में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरेगा। आज मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत विश्व में 4थीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। पिछले 5 वर्षों में विश्व में लगातार सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं। स्वदेशी अपनाना और स्वदेशी वस्तुओं को निर्मित करना राष्ट्रीय धर्म और कर्त्तव्य है, इससे यहां रोजगार बढ़ेगा। कोविड काल में भारत में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन 225 करोड़ लोगों को लगाई और 100 से ज्यादा देशों में सप्लाई की और अरबों लोगों की जान बचाई। हमारे भारतीय जनसंघ के संस्थापक और विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भी स्वदेशी का आह्वान किया और आज उसी को नरेंद्र मोदी सरकार आगे बढ़ा रही हैं चाहे तेजस विमान हो या ब्रह्मोस मिसाइल, स्वदेशी सुरक्षा कवच की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है और डिफेंस एक्सपोर्ट 35 गुना बढ़ गया हैं।
यमुनापार विकास बोर्ड चेयरमैन एवं गांधीनगर विधानसभा से विधायक सरदार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि आज आवश्यकता है कि प्रत्येक व्यापारी स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाए और उपभोक्ता “मेड इन इंडिया” वस्तुओं को प्राथमिकता दें। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे उत्पादन में गुणवत्ता, नवाचार और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए ‘लोकल से ग्लोबल’ की दिशा में आगे बढ़ें।
भाजपा शाहदरा ज़िला प्रभारी ड्रॉ अनिल गुप्ता ने “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।
भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा ने सभी को शपथ दिलाई कि सभी विदेशी वस्तुओं का त्याग करेंगे और भारत में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के साथ केवल और केवल स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे।इस अवसर पर स्थानीय उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें युवाओं एवं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को विशेष सराहना मिली।अंत में, सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि –
> “हम स्वदेशी अपनाएँगे, आत्मनिर्भर भारत बनाएँगे।”
कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, यमुनापार विकास बोर्ड चेयरमैन एवं विधायक सरदार अरविंदर सिंह लवली, प्रदेश मंत्री विनोद बचीतीं,ज़िला प्रभारी ड्रॉ अनिल गुप्ता, भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक गाबा, निगम पार्षद प्रिया कांबोज व नीलम जीतू चौधरी, भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता ऐडवोकेट भारत गौड़, गांधी नगर प्रभारी सत्यजीत चौधरी, संयोजक पवन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजन,व्यापारी, उद्यमी एवं उपभोक्ता के साथ क्षेत्रीय जनता एवं स्वदेशी प्रेमी उपस्थित रहे।
