नोएडा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों पर रौब जमाने के चक्कर में अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था। आरोपी को थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने सेक्टर-50 के टावर के पास से धर दबोचा।
पुलिस को मिली थी सूचना
मामला सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास का है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गश्त पर तैनात पुलिस टीम को मुकुंद नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक शख्स टावर के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। तुरंत पहुंची पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को घेर कर हिरासत में ले लिया।
तलाशी में बरामद हुआ तमंचा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोंटी यादव उर्फ मोनू यादव (पिता सुंदर यादव, निवासी होशियारपुर) बताया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसकी एक बिना नंबर की बलेनो कार भी जब्त कर ली।
“रौब दिखाना था मकसद”
पूछताछ में मोंटी ने कबूला कि वह लोगों पर दबदबा बनाए रखने और अपना रौब जमाने के मकसद से हथियार रखता और लेकर घूमता था। कार के कागजात न होने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की पूर्ववर्तिता की जांच में जुटी है।
