ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के नगला जहां गाँव में बच्चों के झगड़े को लेकर हुई हिंसा में एक माँ और उसके बेटे को पड़ोसियों ने लाठी-सरिये से बुरी तरह पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
23 अक्टूबर को हुआ था पहला विवाद
पीड़ित परिवार के इमरान ने बताया कि 23 अक्टूबर को बच्चों के झगड़े को लेकर उनका पड़ोसी दिलशाद और अन्य लोगों से विवाद हुआ था, जिसे उस समय मौजूद लोगों ने शांत करा दिया था।
24 अक्टूबर की शाम को हुआ हमला
लेकिन अगले दिन 24 अक्टूबर की शाम को जब परिवार घर पर ही बैठा था, तभी दिलशाद, राज मोहम्मद, नरगिस और अन्य आरोपी हाथों में सरिया लेकर घर में घुस आए और हारून के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब हारून ने विरोध किया तो उन्होंने उस पर और उसे बचाने आई उसकी बुजुर्ग माँ नसीब पर लाठी-सरिये से हमला बोल दिया।
गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
हमले में माँ-बेटे दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले जेवर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपियों ने पीड़ितों को कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
