केंद्र सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों और कंपनियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 24 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी करके नोएडा में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) का एक नया कार्यालय खोलने का ऐलान किया है। यह कार्यालय 1 जनवरी, 2026 से काम करना शुरू कर देगा।
इस नए कार्यालय के खुलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों की कंपनियों और उद्यमियों को भारी राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक ROC से जुड़े कामकाज के लिए कानपुर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। इससे उनके समय और संसाधनों, दोनों की बचत होगी।
नोएडा ROC से जुड़ने वाले 17 जिले:
आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, बागपत, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली।
क्यों है यह एक बड़ी सौगात?
-
सुविधा: पश्चिमी UP के उद्यमियों को अब कानपुर नहीं आना-जाना पड़ेगा।
-
तेज सेवाएं: कानपुर कार्यालय पर काम के बोझ से राहत मिलने से सभी की कार्य प्रक्रिया तेज होगी।
-
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस: नोएडा और NCR में बनने वाली नई कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन और अनुपालन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
ROC कंपनियों के पंजीकरण और विनियमन की नोडल एजेंसी है। यह कंपनी बनाने, उसके विस्तार और यह सुनिश्चित करने से जुड़े सभी काम करता है कि कंपनियां सभी कानूनी नियमों का पालन कर रही हैं।
