सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से करीब सवा किलो गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु पासवान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झारखंड का निवासी है और फिलहाल नोएडा के मामूरा गांव में किराए पर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु लंबे समय से नशे का धंधा चला रहा था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास नियमित गश्त कर रही थी। तभी एक युवक ने पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकत की और अचानक पीछे मुड़ने लगा। उसकी इस हरकत पर पुलिस को शक हुआ और टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके थैले से सवा किलो गांजा बरामद हुआ।
पुड़िया बनाकर करता था सप्लाई
पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़ियां बनाकर नशे के आदी लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हिमांशु को नशे का सामान किन बड़े सप्लायरों से मिल रहा था और वह किन इलाकों में इसकी सप्लाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह नोएडा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था।
