सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। लोकलाज के डर और धमकियों से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मामले की शिकायत पीड़िता के पिता रवि (नाम बदला हुआ) ने, जो सेक्टर-140 के रहने वाले हैं, सेक्टर-39 पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी दिल्ली स्थित एक लॉ फर्म में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात सेक्टर-76 निवासी अभिनव सिंह (पुत्र अनिल कुमार) से हुई, जो उसी फर्म में कार्यरत था।
शादी के झांसे में किया शोषण
आरोप है कि अभिनव ने पीड़िता के साथ करीबी संबंध बनाकर उसे शादी का झांसा दिया। इस झांसे के तहत उसने लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने युवती की अश्लील वीडियो भी बनाई और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण जारी रखा।
पहले से था शादीशुदा
घटना तब और विकराल हो गई जब पता चला कि आरोपी अभिनव सिंह की शादी मई 2025 में ही हो चुकी थी, और वह पहले से एक शादीशुदा व्यक्ति था। जब पीड़िता के परिवार ने अभिनव के सामने शादी का मामला रखा तो उसने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि युवती और उसके परिवार को उसकी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।
धमकियों से तंग आकर युवती ने लगा ली फांसी
आरोप है कि इन धमकियों और सामाजिक बदनामी के डर से युवती इतनी आहत हुई कि उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार उसे तुरंत यथार्थ अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी को परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
इस दुखद घटना के बाद, पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी अभिनव सिंह को पकड़ा और सेक्टर-39 पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए अभिनव को हिरासत में ले लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
