ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक कथने चोर को पकड़ने में सफलता दिलाई है। पुलिस ने शुक्रवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे चोरी का एक मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ है। आरोपी पर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का शक है।
गश्त के दौरान पुलिस को आया संदेह
मामले की जानकारी देते हुए थाना बिसरख के ठाणा प्रभारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम रात्रिकालीन गश्त पर तैनात थी। इस दौरान, ईटेडा गोल चक्कर से मूर्ति चौक की ओर जा रहे एक युवक का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा। युवक ने पुलिस को देखते ही करवट बदलनी चाही और वहां से जाने लगा।
तलाशी में बरामद हुआ चाकू और चोरी का मोबाइल
यह देख पुलिस टीम ने उस युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्ज़े से एक चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फुरकान, पुत्र नसरुद्दीन, निवासी डी ब्लॉक, सुदामापुरी, विजयनगर, गाजियाबाद बताया।
आरोपी ने की चोरी की बात स्वीकार
गहन पूछताछ के दौरान फुरकान ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उससे बरामद मोबाइल फोन भी चोरी का ही साबित हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इलाके में हुई कई अन्य चोरी की घटनाओ को भी अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
चालान दर्ज कर जारी जांच
बरामद मोबाइल फोन के मालिक का पता लगाने और आरोपी से जुड़ी अन्य घटनाओं की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में होने वाली छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
